लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच इन चार प्रमुख जिलों- मुजफ्फरपुर, पटना, गया और भागलपुर को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है. इन जिलों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की सघन तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, वीआईपी मूवमेंट, राजनीतिक सभाओं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष फोकस किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोकल पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद जिला प्रशासन और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं.
शहर में प्रवेश और निकास के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि अवैध नकदी, शराब या किसी भी संदिग्ध वस्तु का प्रवेश रोका जा सके. इसके अलावा, सीसीटीवी नेटवर्क और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है.
राज्य के गृह विभाग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और खुफिया जानकारी साझा करने में देर न करें. स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को पुलिस के साथ रियल-टाइम अपडेट देने का आदेश जारी किया गया है.