HomeBiharबिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव,...

बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बड़े भाई रोहित चौधरी का सामने आया बयान

लाइव सिटीज, पटना: इसी साल के अगले महीने यानी नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। तारीखों की घोषणा हो चुकी है और घोषणा होने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। जब से तारीखों का एलान हुआ है लोगों की नजर इस बात पर टिकी है कि अलग-अलग पार्टियों के प्रमुख चेहरे किस सीट से विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की सीट का नाम साफ हो गया है।

आपको बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए वो 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज करेंगे। आपको बता दें कि सम्राट चौधरी के बड़े भाई रोहित चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ेंगे

आपको बता दें कि अभी यह सीट जदयू के हाथों में है मगर अब वहां से भाजपा की तरफ से सम्राट चौधरी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब आपको इस सीट के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं। आपको बता दें कि इस सीट से सम्राट चौधरी के पिता शकुनि चौधरी इस सीट से 7 बार जीत दर्ज कर चुके थे मगर लगभग पिछले 15 साल से उनका परिवार तारापुर सीट से दूर है। अब इस दूरी को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments