HomeBiharमहागठबंधन में सीट शेयरिंग तय, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी लौटे पटना

महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी लौटे पटना

लाइव सिटीज, पटना: पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन (MGB) में सब कुछ ठीक है. किसी तरह का मतभेद नहीं है. उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. अगले 1-2 दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि सभी दलों के बीच सहमति बन चुकी है. अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किए बिना, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए पार्टी के चार मजबूत चेहरों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

पार्टी ने मनेर विधानसभा सीट से अपने कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इसी तरह मसौढ़ी (सुरक्षित) सीट से रेखा पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, संदेश विधानसभा सीट से दीपू सिंह को लालू यादव ने टिकट दिया है. वहीं, बेगूसराय की मटिहानी सीट से बोगो सिंह को RJD का सिंबल मिला है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments