HomeBiharबिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजनीति गरम , प्रशांत किशोर ने तेजस्वी...

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजनीति गरम , प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इनदिनों राजनीतिक हलचल तेज है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी राघोपुर से नहीं बल्कि किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने हार मान ली है. प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि अगर तेजस्वी सुरक्षित सीट की तलाश में निकलेंगे, तो उनका हाल भी राहुल गांधी जैसा हो सकता है.

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राघोपुर में अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “24 घंटे रुकिए, असर पेरासिटामोल जैसा दिखेगा.” हालांकि, उन्होंने साफ नहीं किया कि वो खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन इतना जरूर कहा कि तैयारी पूरी है.

प्रशांत किशोर ने कहा, “राघोपुर की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि यहां बेरोजगारी, बाढ़ और स्थानीय स्तर की समस्याएं बहुत हैं. उन्होंने वोटरों से कहा कि अगर भ्रष्टाचार चाहिए तो नीतीश को वोट दीजिए, अपराध और ‘जंगल राज’ चाहिए तो लालू को चुनिए, लेकिन, अगर बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए तो जन सुराज को मौका दीजिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments