HomeBiharमोतिहारी में बड़ा हादसा, सिकरहना नदी में पलटी नाव, 3 की मौत...

मोतिहारी में बड़ा हादसा, सिकरहना नदी में पलटी नाव, 3 की मौत  

लाइव सिटीज, मोतिहारी: मोतिहारी के लखौरा थाना इलाके के लखौरा पुरबारी टोला में सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 15 लोग नदी में डूब गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे, तभी नदी पार करते समय नाव तेज हवा की चपेट में आ गई. हवा के दबाव से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह देखते ही देखते नदी के बीचोंबीच पलट गई. घटना में एक व्यक्ति ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी गांव वालों को दी.

जिसके बाद गांव वाले दूसरी नाव लेकर नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाशी शुरू की. इस दौरान रात्रि में ही कैलाश सहनी को स्थानीय गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. इलाज के लिए उन्हें निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ग्रामीण ने इसकी सूचना लखौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान को दिया. जिसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी गई. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. करीब तीन घंटे के मशक्कत के बाद बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के शव को ढूंढ़ निकाला गया. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments