HomeBiharखुद मूर्ख हैं या जनता को...', तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले...

खुद मूर्ख हैं या जनता को…’, तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले वादे पर बोले प्रशांत किशोर

लाइव सिटीज, पटना: प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस वादे पर तीखा हमला बोला है. जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया जाएगा. प्रशांत किशोर ने इसे जनता को गुमराह करने वाला बयान बताया और कहा, “या तो तुम मूर्ख हो या सबको मूर्ख बना रहे हो.”

प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर तेजस्वी यादव की बातों पर विश्वास करें तो राजद सरकार ने 18 साल में 4 से 5 लाख नौकरियां दीं. अब वे कह रहे हैं कि दो साल में तीन करोड़ नौकरियां देंगे. इसका मतलब साफ है – या तो वे खुद मूर्ख हैं या जनता को मूर्ख बना रहे हैं.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने 9 अक्टूबर को वादा किया था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो 20 दिनों में हर घर को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए कानून पारित किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया था कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरियां दीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments