लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव 2025 की घोषणा हुए 10 दिनों से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक एनडीए में सीट शेयरिंग नहीं हो पायी है. इसी बीच शनिवार को शिवहर में पूर्व सांसद सह जदयू नेता आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चेतन आनंद 16 अक्टूबर को शिवहर सीट से नामांकन करने जा रहे हैं.
आनंद मोहन ने कहा कि 16 अक्टूबर को चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे. इसकी तैयारी हो गयी है. पोस्टर भी तैयार कर लिया गया है. आमंत्रण कार्ड छप चुके हैं.
शनिवार को शिवहर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी सम्मेलन में आनंद मोहन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे करते हुए बयान दिया. आनंद मोहन के बयान से लग गया कि इनके खिलाफ एनडीए में कई नेता हैं, जो चाहते हैं कि चेतन आनंद शिवहर सीट से चुनाव नहीं लड़े.
आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवहर विधानसभा सीट को लेकर कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए. जग जाहिर है कि चेतन आनंद ने सरकार बचाने में भूमिका निभाई है. ऐसे में इस सीट को लेकर कोई सवाल नहीं है. सवाल तब पैदा होगा जब आनंद मोहन और चेतन आनंद कहेगा कि ‘मैं यहां नहीं लड़ना चाहता हूं या मुझे कोई और सीट चाहिए.’