लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर अभी तक उठापटक चल रही है. एनडीए हो या महागठबंधन, दोनों की खेमों में ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं. सीट बंटवारे को लेकर अपने-अपने सहयोगी दलों के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए बुधवार को लंबी बातचीत की और गुरुवार को भी ये दौर जारी रहेगा.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के घर जेडीयू नेताओं की अहम बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. बैठक में संजय झा, ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. विजेंद्र यादव, विजय चौधरी भी बैठक में शामिल होंगे.
वहीं, एलजेपी के चिराग पासवान ने आज आपात बैठक बुलाई है. हालांकि, वह खुद दिल्ली आ रहे हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह से कोई तनाव नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा हो जाएगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों को उचित सम्मान दिया जाएगा. इधर, जनसुराज पार्टी अपने 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज करेगी.