लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पहले चरण के लिए छह नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को होगी, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
बिहार चुनाव में दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 20 जिलों में वोटिंग होगी। इन जिलों के नाम हैं-पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर (भभुआ) के नााम शामिल हैं।