लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 14 लाख नये वोटर्स वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि, बिहार में टोटल 7.43 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे. इनमें 3.92 करोड़ पुरुष वोटर और 3.50 करोड़ महिला वोटर्स होंगे.
इसके साथ ही 4.04 लाख ऐसे वोटर होंगे जो 85 वर्ष से ऊपर के हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 1725, दिव्यांग वोटर 7.2 लाख और फर्स्ट टाइम वोटर 14.1 लाख हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नए जुड़े हैं, उन्हें नए वोटर कार्ड मिलेंगे. दरअसल, पहले वोटर कार्ड मिलने में महीनों लग जाते थे. लेकिन अब सिर्फ 14 दिन के अंदर ही मिलेगा. इसके साथ ही पोलिंग बूथों पर भी खास व्यवस्थाएं वोटर्स के लिए होंगी.