HomeBiharबिहार चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, पटना समेत 11...

बिहार चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, पटना समेत 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली की आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पहली लिस्ट में पटना समेत कुल 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य सीटों को लेकर भी सूची जारी की जाएगी.

आप उम्मीदवारों की पहली सूची में 11 कैंडिडेट के नाम हैं. इनमें बेगूसराय से डॉ. मीरा सिंह, कुशेश्वर (दरभंगा) से योगी चौपाल, तरैया (सारण) से अमित कुमार सिंह, कसबा (पूर्णिया) से भानु भारतीय, बेनीपट्टी (मधुबनी) से शुभदा यादव, फुलवारी (पटना) से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर (पटना) से डॉ. पंकज कुमार के नाम शामिल हैं.

इसके अलाने किशनगंज विधानसभा सीट से अशरफ आलम, परिहार (सीतामढ़ी) से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज (मोतिहारी) से अशोक कुमार सिंह और बक्सर से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए बिहार प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आप की सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में शानदार काम किया है, उसी तर्ज पर हमलोग बिहार में भी विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments