लाइव सिटीज, पटना: प्रशांत किशोर की जनसुराज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द जारी करेगी। जन सुराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक पार्टी 9 अगस्त को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी।
एक्स पोस्ट में लिखा है- ‘जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली सूची 9 अक्टूबर को जारी होगी।’ इसके साथ ही पार्टी ने अपील की है- ‘इस बार वोट सिर्फ अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए।’ इसके साथ ही जनसुराज के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग की तस्वीर लगाई गई है
इस वक्त बिहार की राजनीति में मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है। एनडीए खेमे में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपीआर और हम है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी, जेएमएम और आरएलजेपी शामिल है।