लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया जिले में शुक्रवार की सुबह-सुबह भयंकर हादसा हुआ. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. यह घटना जिले में कटिहार जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हुई.
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही थी. इसके साथ ही जिन तीन लोगों की मौत हुई, वे सभी दशहरा का मेला घूमकर लौट रहे थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही. दरअसल, अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
