लाइव सिटीज, गया: गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के गहलौर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शिरकत की और ढोल-मांझर बजाकर इसका उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झूमर को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम बताया, जो विशेष रूप से भुईया और मुसहर समुदायों के बीच प्रचलित है. उन्होंने कहा कि पहले हर गांव में 15 दिनों तक झूमर का आयोजन होता था, लेकिन अब यह परंपरा लगभग विलुप्त हो रही है. मांझी ने इसे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की बात कही.
जीतनराम मांझी ने कहा कि झूमर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो विशेष करके हम भुईया-मुसहर के बीच होता है. हमने प्रतिज्ञा की है कि इसे दिल्ली के तालकटोरा में भारत के सामने लाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक झूमर और लौंडा नाच का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. पारंपरिक गीत-संगीत के बीच उपस्थित जनता ने भी इस सांस्कृतिक प्रस्तुति का जमकर आनंद लिया और झूमकर उत्साह दिखाया. यह आयोजन स्थानीय संस्कृति को जीवंत करने का एक प्रयास था.