HomeBiharबिहार में शराब वाली कार का कोहराम, दो लड़कियों की मौत

बिहार में शराब वाली कार का कोहराम, दो लड़कियों की मौत

लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया जिले में सोमवार को तेज रफ्तार एक कार ने दो छात्राओं को कुचल दिया जबकि दुर्घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दोनों छात्राओं की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, राज्य राजमार्ग-65 पर भवानीपुर क्षेत्र के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों लड़कियां अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी होकर बातचीत कर रही थीं और बच्चा भी वहीं मौजूद था।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सखुआ टोला (धमदाहा प्रखंड) की रहने वाली नंदिनी कुमारी (बीएचयू में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा) और मोनिका कुमारी (जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी कर रही छात्रा) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments