लाइव सिटीज, बेतिया: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोरऔर बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने आज डीजल चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाई. जहां उन्होंने तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी सफाई पेश की. उन्होंने दावा किया कि उनके ऊपर लगे तमाम आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं. लिहाजा पीके को उनसे माफी मांगनी होगी
बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि दो दिन पहले मेयर गरिमा देवी सिकारिया के पति रोहित सिकारिया उनके पास आए और सभी कागजात दिखाए. मेयर ने आठ बिंदुओं की जांच के लिए पत्र लिखा था लेकिन जब पटना से सीनियर आईएएस मनोज कुमार जांच करने आए तो पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी का आरोप लगाए और उन्होंने 15 गाड़ियों में डीजल भराई में अनियमितता पर सवाल उठाए. जांच में 15 गाड़ियों में डीजल का बिल के साथ जीएसटी की मांग की, इस पर नगर निगम ने 5 बार बैठक कर पेट्रोल पंप बदलने की मांग की.
संजय जायसवाल ने सख्त तेवर में कहा कि नगर आवास विभाग का आईएएस मनोज कुमार नहीं जानता है कि पूरे देश में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है. इस अधिकारी के खिलाफ मैं दिल्ली तक जाऊंगा. वह आईएएस नहीं हो सकता है, वह प्रमोटी होगा नहीं तो ‘गदहा’ होगा.
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया की बेतिया नगर निगम की मेयर और आईएएस मनोज कुमार ने साजिश रचकर उस एजेंसी को क्लीन चिट दिया, फिर चोरी पेट्रोल पंप पर फोड़ दिया. संजय जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल पंप की मालकिन बेतिया नगर निगम की सशक्त कमिटी पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करेंगी