लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के वियाडा परिसर स्थित आवास में 22 वर्षीय युवक अंकुश कुमार का गला रेता हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर अरुंधति के नाती और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी के भांजे के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, अंकुश कुमार की हत्या अत्यंत क्रूर तरीके से की गई है. हत्यारों ने निर्माण स्थल पर उपलब्ध ग्राइंडर मशीन के ब्लेड का इस्तेमाल कर उसका गला रेत दिया. अंकुश जरूरी काम से वियाडा परिसर पहुंचा था, जहां दवा कंपनी के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा था.
क्लिनिक स्टाफ ने कहा कि कई घंटों तक परिजनों के संपर्क से बाहर रहने के बाद जब अंकुश ने मोबाइल पर कॉल नहीं उठाया, तो परिवार ने उसे भवन निर्माण स्थल पर भेजा. जब उसने दरवाजा बंद पाकर जबरन अंदर प्रवेश किया, तो अंकुश का खून से लथपथ शव मिला.