लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं. तेजस्वी बिहार की डबल इंजन सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनने के बाद नीतीश कुमार भी अपनी किसी सभा में तेजस्वी पर बड़ा हमला बोल सकते हैं.
दरअसल RJD नेता तेजस्वी यादव शनिवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में अतिपिछड़ा कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार जी बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए, अब उनकी उम्र हो गई. अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है. हम नई सोच के हैं नया बिहार बनाना है. NDA के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है, केवल वोट बैंक बनाकर रखा है. जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा बल्कि पावर बैंक बनेगा.
तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार अतिपिछड़ा समाज के वोट बैंक की वजह से ही पिछले करीब 20 सालों से बिहार पर राज कर रहे हैं. नीतीश को हर चुनाव में इस समाज का भरपूर वोट मिलता है. इस बार इंडिया गठबंधन की नजर इस समाज पर है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इस समाज को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. शनिवार को राजद ने अतिपिछड़ा वर्ग से संवाद
किया है.