HomeBiharनवादा में पूर्व बीजेपी विधायक अनिल सिंह पर हमला, गाड़ी की क्षतिग्रस्त

नवादा में पूर्व बीजेपी विधायक अनिल सिंह पर हमला, गाड़ी की क्षतिग्रस्त

लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अनिल सिंह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना हिसुआ-राजगीर रोड पर नारदीगंज के पास हुई, जब वे एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पहले एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर टक्कर मारी. इसके बाद जैसे ही अनिल सिंह के ड्राइवर और साथ बैठे भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी से बाहर निकले, दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे लिए लोग अचानक वहां आ धमके. हमलावरों ने गाड़ी को घेर लिया और उस पर हमला करना शुरू कर दिया.

स्थिति को गंभीर होता देख पूर्व विधायक अनिल सिंह भी गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन हालात को भांपते ही तुरंत अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर आगे बढ़ गए. इस बीच, हमलावरों ने उनकी गाड़ी के सामने लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए और लाठियां बरसाईं. हालांकि, अनिल सिंह और उनके समर्थक किसी तरह जान बचाकर दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने में सफल रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments