HomeBiharदुर्गा पूजा को लेकर पटना का ट्रैफिक प्लान, इन 3 रास्तों पर...

दुर्गा पूजा को लेकर पटना का ट्रैफिक प्लान, इन 3 रास्तों पर नो-एंट्री, जानिए पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: पटना में दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू की है. यह व्यवस्था 29 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर 2025 की रात 10 बजे तक या सामान्य यातायात बहाल होने तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन और पासधारक वाहनों को छूट दी जाएगी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसके लिए रूट चार्ट जारी किया है.

बेली रोड और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है. सगुना मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन रुकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ होकर बीएमपी की ओर जा सकेंगे. छोटे वाहन सगुना मोड़ से हड़ताली चौक की ओर रुकनपुरा होकर राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जाएंगे. सगुना मोड़ से दीघा, पाटलिपुत्रा या राजीवनगर जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से बायीं ओर मुड़कर आशियाना-दीघा रोड का उपयोग करेंगे.

राजीवनगर और दीघा से हड़ताली चौक की ओर जाने वाले वाहनों को आशियाना-दीघा रोड से राजीवनगर नाला के पास वाले रास्ते से अटल पथ के रास्ते ले जाया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग के रूप में रामनगरी मोड़, फ्रेंड्स कॉलोनी, एजी कॉलोनी रोड और जे.डी. वीमेंस कॉलेज का रास्ता उपलब्ध होगा. डुमरा टीओपी से सगुना मोड़ जाने वाले वाहनों को हवाई अड्डा मार्ग से फुलवारी शरीफ या जगदेव पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

हड़ताली चौक से सगुना मोड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन राजवंशीनगर और चिड़ियाखाना होकर फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेंगे. इस दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments