लाइव सिटीज, नालंदा: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास की तीन मंजिला इमारत से बुधवार रात एक सेकंड ईयर सिविल ब्रांच की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. साछी छात्रों का कहना है कि रैगिंग से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है
घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया. गोपालगंज की रहने वाली मृतका की रूममेट खून से लथपथ शव देखकर सदमे में आ गई और बेहोश हो गई. उसे तुरंत चंडी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण पटना रेफर कर दिया गया. रूममेट ने बताया कि रात 9 बजे उसने छात्रा को खाना खाने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि उसने नमकीन खा लिया है.
रूममेट ने बताया कि खाना खाने के बाद जब वह कमरे में लौटी, तो छात्रा वहां नहीं थी. उसका लैपटॉप चालू था, लेकिन फोन कॉल का जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने छात्रावास के नीचे जाकर देखा, जहां छात्रा का शव खून से लथपथ पड़ा था. यह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गई.