लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज मौसम करवट बदलने वाला है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. कल यानी 25 सितंबर के आसपास भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग पटना के अनुसार इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. यहां पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.