HomeBiharतेजस्वी यादव के पेन फेंकने पर गरमाई सियासत, आनंद मोहन ने कहा...

तेजस्वी यादव के पेन फेंकने पर गरमाई सियासत, आनंद मोहन ने कहा – कलम फेंकने और बांटने में बहुत अंतर..

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से कलम बांटे जाने पर अब पूर्व सांसद आनंद मोहन ने उन पर निशाना साधा है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि कलम लुटाए गए… कलम लुटाने, कलम फेंकने और कलम बांटने में बहुत अंतर है. कलम फेंकना ये अपमान है. अनादर है. ये अनादर कोई साधारण व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष बिहार द्वारा किया गया है. मैं समझता हूं वे उन्हीं परंपराओं का निर्वहन कर रहे हैं जो कभी गांधी मैदान में उनके पिता जी के समय में तेल पिलावन लाठी घूमावन रैली की गई थी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान 17 सितंबर को मोकामा में लोगों के बीच कलम बांटा था. जिस बस से वे यात्रा पर निकले थे उसी के ऊपर चढ़कर उन्होंने भीड़ में कलम को फेंका था. इसी को लेकर सवाल उठाया जा रहा है कि ये अपमान है. तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप ने भी कहा था कि कलम बांटने और फेंकने में अंतर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments