HomeBiharबिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, जानें...

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच एनडीए घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की चर्चा तेज हो गई है. एनडीए में शामिल लोजपा (रा) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे में सम्मानजनक हिस्सेदारी होना जरूरी है. उनका कहा, “सम्मान से समझौता करके कौन किस गठबंधन में रहा है?”

चिराग पासवान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन फिर भी अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती. उन्होंने कहा कि बिहार की पुरानी पार्टी राजद भी अकेले चुनाव नहीं लड़ती. चिराग ने कहा कि अगर किसी में हिम्मत है, तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाए. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब उनके दल ने अकेले चुनाव लड़ा था, तब उस पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए.

चिराग पासवान ने कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक को गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई बताया. उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयान कि कांग्रेस 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह भी इसी दबाव का नतीजा है. चिराग ने बताया कि राहुल गांधी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ कई बार चुनावी यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पद को लेकर कांग्रेस की तरफ से कभी सहमति नहीं बनती. सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, इसलिए यह केवल दबाव की राजनीति है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments