लाइव सिटीज, पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज दरभंगा, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों के लिए कुल 75 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं का उद्देश्य इन जिलों के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित सड़क संपर्कता उपलब्ध कराना है, ताकि बड़ी आबादी को बेहतर यातायात सुविधा, तेज़ विकास और सुविधाजनक जीवन का अनुभव हो सके। इन योजनाओं में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण तथा उच्चस्तरीय पुल से जुड़ने वाले पहुँच पथ का निर्माण शामिल है।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोतिहारी से फायरिंग रेंज के पीछे होते हुए धनौती नदी के लेफ्ट बैंक पर मजुराहा तक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुँच पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 29.77 करोड़ रुपये है। दरभंगा जिले में शिवधारा से हरपुर चौक तक कुल 4.40 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम 19.27 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं सीतामढ़ी जिले में सिसौला-बसंतपट्टी मार्ग, जिसकी कुल लंबाई 7.44 किमी है, के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 27.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास को नई गति और नई दिशा दे रही है। सड़क संपर्कता में हो रहे विस्तार से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और आम जनता का जीवन और भी सहज और सुरक्षित बनेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से लाखों लोगों को लाभ होगा और आने वाले समय में बिहार विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।