लाइव सिटीज, पटना: कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना से मान्यता मिल गई है। अब BCA, BBA, BA J&MC, MBA, MCA जैसे प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई यहां होगी। इस घोषणा के बाद पूरे कॉलेज परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। यह संस्थान उच्च शिक्षा का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा।
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्राम पो०-सिंधिया खुर्द, थाना-कर्पूरीग्राम, जिला- समस्तीपुर-848113 को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना से संबद्धता प्राप्त हो गई है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले के लिए गर्व और ऐतिहासिक महत्व का विषय है। इससे पहले ही कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE), नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त था। अब विश्वविद्यालय को संबद्धता मिलने के बाद यह संस्थान उच्च शिक्षा का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा।
इस घोषणा के बाद पूरे कॉलेज परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। चेयरमैन एस. के. मंडल ने संबद्धता प्राप्त होने की जानकारी देते हुए मिठाई बांटी और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, समस्तीपुर का पहला निजी कॉलेज है जहाँ रोजगारपरक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इनमें बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BA J&MC), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), MBA (Finance), MBA (Marketing Management) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) जैसे महत्वपूर्ण कोर्स शामिल हैं।
चेयरमैन एस.के.मंडल ने आगे कहा कि इन कोसों की शुरुआत से समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा उपलब्ध होने से जिले के युवाओं के भविष्य को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्र का शैक्षणिक स्तर भी ऊँचा होगा।
कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। कॉलेज प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि यहाँ शिक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएँ, अनुभवी फैकल्टी और अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें
ईमेल : krishna54002@gmail.com
मोबाइल : 9031074586, 9031074587, 9031074588, 9031074589, 9031074595
