HomeBiharतेज प्रताप यादव को नहीं मिलेगा RJD का सिंबल', तेजस्वी यादव की...

तेज प्रताप यादव को नहीं मिलेगा RJD का सिंबल’, तेजस्वी यादव की दो टूक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव के बारे में बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप को पार्टी से टिकट देने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि जो आरजेडी का सदस्य होगा वही दल से चुनाव लड़ेगा।

अनुष्का यादव के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद लालू प्रयाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जदयू ने कहा है कि दोनों के बीच टकराहट चल रही है।

तेज प्रताप यादव पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे तो जवाब में तेजस्वी यादव बोले, “आरजेडी में जिसकी सदस्यता है वही चुनाव लड़ेगा ना।” जब उनसे यह पूछा गया कि आप बड़े भाई के चुनाव प्रचार में जाएंगे तो तेजस्वी बोले, “हमारी अपनी पार्टी है और अपनी विचारधारा है। हालांकि, हम तो सबको शुभकामनाएं देते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments