लाइव सिटीज, गया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंची, जहां विष्णुपद मंदिर में वह अपने पूर्वजों के आत्मशांति व मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया. गया अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंची. इसके बाद सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंची.
राष्ट्रपति के पिंडदान के लिए जिला प्रशासन के जरिए विष्णुपद मंदिर परिसर में हीं विशेष व्यवस्था की गई है. एल्यूमिनियम फैब्रिकेटेड हॉल में तीन कक्ष बनाए गए थे. एक कक्ष में राष्ट्रपति ने अपने परिजन के साथ पिंडदान किया. इस दौरान विष्णुपद मंदिर और आस पास का इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गयापाल पुरोहित राजेश लाल कटरियार के नेतृत्व में वैदिक क्रियाओं के साथ धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. वह पहली बार अपने पूर्वजों का पिंडदान करने गया पहुंची थीं.
राष्ट्रपति आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति एयरपोर्ट गेट संख्या 5 से, घुघरीटांड़, बाईपास और बंगाली आश्रम होते हुए विष्णुपद मंदिर पहुंची.
