HomeBiharराहुल गांधी पर बरसे अमिस शाह, बोले- ये बांग्लादेशियों को बचाने आए...

राहुल गांधी पर बरसे अमिस शाह, बोले- ये बांग्लादेशियों को बचाने आए थे

लाइव सिटीज, रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात पटना के होटल मौर्या में हुई. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बंद कमरे में चली, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ गई. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है.

रोहतास के डेहरी ऑन सोन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. साथ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद हैं. कुछ ही देर में 10 जिलों के 2500 कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा लोगों के हित के लिए नहीं थी. राहुल गांधी की ‘घुसपैठी बचाओ’ यात्रा थी. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठियों को बचाने आए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments