लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के नेता तेजस्वी यादव ‘ बिहार अधिकार यात्रा ’ निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा आज जहानाबाद से शुरू होगी। इसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। यानी यह यात्रा कुल 5 दिन की होगी। तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए जनसंपर्क करके आरजेडी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले माह मतदाता अधिकार यात्रा निकाली थी। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह यात्रा मंगलवार को शुरू होगी। पांच दिन चलने वाली यह यात्रा कुल 10 जिलों से गुजरेगी।
तेजस्वी यादव जहानाबाद से नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे जहां इसका समापन होगा। तेजस्वी यात्रा के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।