लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने मंत्री पर एक यूट्यूबर के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पटना में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद गुस्से में तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचे. उनके साथ जख्मी यूट्यूबर भी मौजूद रहे. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. एफआईआर में जीवेश मिश्रा समेत दो लोगों को नामजद बनाया गया है.
इससे पहले पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (जीवेश मिश्रा) नकली दवा बनवाते हैं. इस मामले में उनको सजा भी हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने जीवेश मिश्रा पर एक पत्रकार से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके (जीवेश मिश्रा) विधानसभा क्षेत्र में एक पिछड़े समुदाय के पत्रकार ने जब सड़क के निर्माण की बात की तो उस पत्रकार की जमकर पिटाई की गई.
तेजस्वी यादव ने उस पत्रकार के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया है. साथ ही इस पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा है, बिहार सरकार में शहरी विकास एवं निकाय मंत्री जीवेश मिश्रा से अतिपिछड़ा समाज के होनहार निष्पक्ष पत्रकार ने क्षेत्र की जर्जर सड़क संबंधित सवाल किया तो मंत्री ने रात के अंधेरे में पत्रकार को बेरहमी से पीटा और मां-बहन की अभद्र गालियां दी.
तेजस्वी यादव ने जीवेश मिश्रा के साथ ही सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नकली दवा बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाला दवा चोरी में सजायाफ्ता मंत्री जीवेश मिश्रा, नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री बने बैठे हैं. ऊपर से गाली देकर अतिपिछड़ा वर्ग के पत्रकार को पीट रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री मोदी उनके चेहते मंत्री द्वारा पत्रकार की मां-बहन को गाली देने पर अब टीवी पर बैठ टेसू बहायेंगे?