HomeBiharतेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, दौड़कर आया और पैरों में...

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, दौड़कर आया और पैरों में लेट गया युवक

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. दरअसल बिहार विधानसभाके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे, तभी अचानक एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर रनवे तक पहुंच गया और उनके पैरों पर गिर गया.

दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जहां उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और अंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया था.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो हेलिकॉप्टर से वापस लौट रहे थे, इसलिए वो हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे. दौड़कर एक युवक दौड़कर आया और तेजस्वी यादव के पैर पकड़कर उन्हें प्रणाम करने लगा.

तेजस्वी यादव के पास पहुंचते ही फौरन सुरक्षा कर्मियों ने उक्त युवक को हटाया. इसके बाद हेलिकॉप्टर ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी. युवक की पहचान सारीफुल इस्लाम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सारीफुल इस्लाम तेजस्वी यादव से मिलना चाहता था और उन्हें प्रणाम करना चाहता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments