लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा शनिवार को पटना में भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वे प्रदेश भजापा के नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। इसके अलावा दोपहर में वे सारण जिले में पहुंचकर एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सुबह 11 बजे पटना पहुंचने का कार्यक्रम है। पटना एयरपोर्ट से वे एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद भाजपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। फिर दोपहर में भाजपा कोर कमिटी की बैठक होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर में सारण जिले के मस्तिचक भी जाएंगे। यहां अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नए परिसर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिलान्यास कार्यक्रम है। नड्डा दोपहर लगभग 1.30 बजे सारण पहुंचेंगे और 100 बेड के सामुदायिक अस्पताल के भूमि पूजन एवं कलश स्थापन समारोह में हिस्सा लेंगे। उनके साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।