लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हो चली हैं। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है। ताज़ा मामला है वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का, जहां आरजेडी के एक नेता की हत्या के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
वहीं, इस हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “डिप्टी सीएम आवास से अपराध की गाथा गथि जा रही. भ्रष्टाचार में यह सरकार डूब गई है. सम्राट चौधरी की सोच घटिया है. इस तरह का बयान शर्मनाक है. कैसे लोगों के हाथ में सत्ता चली गई है. ऐसे लोग उपमुख्यमंत्री बन गए हैं, जो लायक भी नहीं. जो भी अपराधी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की इतनी चिंता है तो प्रधानमंत्री आकर खुद लड़ लें. कांग्रेस के जरिए वीडियो जारी होने पर बोले कि इनके पास कहने के लिए कुछ है नहीं. अपना हिसाब देने के बजाय जान बूझकर इश्यू को डाइवर्ट कर रहे हैं. हमने वह वीडियो देखा नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जितना अपमानित किया है नरेंद्र मोदी के शब्द सबने सुना हैं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डीएनए की गाली दी गई थी. प्रधानमंत्री के बिहार आने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव है इसलिए आ रहे हैं. चुनाव तक जुमला करेंगे और चुनाव के बाद भूल जाएंगे. यही काम है उन लोगों का.