लाइव सिटीज , पटना: पटना पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है. दानापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. ये सभी हथियारों के बड़े जखीरे के साथ पकड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, दो पिस्टल, एक मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच स्मार्टफोन बरामद किए गए. पुलिस की मानें तो अपराधी वारदात की योजना बनाकर निकले थे लेकिन सतर्कता के कारण सभी गिरफ्तार कर लिए गए.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि खगौल स्टेशन की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन युवक और एक स्कूटी पर दो युवक दानापुर की ओर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की. पुलिस बल को देखते ही ये लोग भागने लगे लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया.