HomeBiharबिहार चुनाव: NDA में 8 से ज्यादा सीटें क्यों मांग रही 'हम'?...

बिहार चुनाव: NDA में 8 से ज्यादा सीटें क्यों मांग रही ‘हम’? जीतन राम मांझी ने बताई पूरी बात

लाइव सिटीज, पटना: जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी अभी तक रजिस्टर्ड पार्टी नहीं बन सकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजिस्टर्ड पार्टी का दर्जा पाने के लिए कम से कम आठ विधायकों की संख्या जरूरी है। मांझी ने कहा, ‘जब हमें 8 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, तभी आठ विधायक जीत सकते हैं। हम प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं करते, ऐसा करने वाले दूसरे लोग हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि हमें इस बार 8 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले।

मांझी ने एनडीए उम्मीदवार की जीत को लेकर कहा कि उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं। विपक्ष के कई सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया, जिससे साफ हो गया कि विपक्ष में फूट है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वोट चोरी का रोना छोड़कर आपसी मेलजोल पर ध्यान देना ही उनके लिए बेहतर होगा, वरना उनकी लुटिया डूब जाएगी।’

सुप्रीम कोर्ट के एसएआर सर्वे में आधार कार्ड को जोड़ने के फैसले पर मांझी ने कहा कि आधार में कई डुप्लीकेट पाए गए हैं। मृतकों और फर्जी नामों को हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुधार के बाद कोई समस्या नहीं रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments