लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारा जल्द ही अंतिम रूप ले लेगा और इसकी घोषणा एनडीए से पहले कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे के बाद महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता अलग-अलग क्षेत्रों में यात्रा पर निकलेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर तय कि जाएगी की कौन मुख्यमंत्री और कौन उपमुख्यमंत्री होगा।
सीट का फॉर्मूला साफ होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेता यात्रा पर निकलेंगे। सभी नेता अलग अलग क्षेत्रों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे , लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद चुनाव मैदान में रहेंगे। सभी पार्टियां अलग अलग क्षेत्र में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।
मुकेश सहनी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डरी हुई है और उनकी योजना से उन्हें डर है। उन्होंने नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति को बधाई भी दी। बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी वर्तमान में महागठबंधन का हिस्सा है और वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय हैं