HomeBiharप्रशांत किशोर का महागठबंधन पर हमला, कहा: सिर्फ BJP का डर दिखाकर...

प्रशांत किशोर का महागठबंधन पर हमला, कहा: सिर्फ BJP का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया

लाइव सिटीज, किशनगंज: जन सुराज पार्टी ने किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में ‘बिहार बदलाव इजलास’ का आयोजन किया. इजलास को संबोधित करने के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि एक सच्चाई है जिसे लंबे समय से अनदेखा किया गया। बिहार में जात-पात और धर्म के नाम पर वोट बटोरने की राजनीति होती रही है

उन्होंने आरजेडी और महागठबंधन से सवाल किया, ”किशनगंज में कितने स्कूल, यूनिवर्सिटी बनवा दिए? इन्होंने सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया.” वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जेडीयू को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी. मैंने पहले बंगाल में बीजेपी के बारे में भी कहा था कि उन्हें 100 सीटें नहीं आयेंगी और अब जदयू के बारे में भी कह रहा हूं.

प्रशांत किशोर ने कहा, ”हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं. मुस्लिम समाज ने जन सुराज को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है, इसके लिए आपका शुक्रिया करते हैं. मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं. लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments