HomeBiharPM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पटना...

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पटना कोर्ट में आज होगी सुनवाई

लाइव सिटीज, पटना: वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में पटना में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के 4 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

इस मामले में आज को सुनवाई होनी है. जानकारी के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने चारो नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महागठबंधन के नेताओं पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मानहानि का मुकादमा दाखिल किया है.

इस मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार उपाध्याय की अदालत में यह शिकायती मुकदमा दर्ज कराया गया है. शिकायतकर्ता अवधेश कुमार पांडे ने अपनी शिकायत में कहा कि महागठबंधन के नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की दिवंगत मां को गाली देकर विद्वेष फैलाने का काम किया गया है. बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी की मां को गालियां दी गई थीं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments