HomeBiharमेरी मां को RJD-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई' कहते हुए...

मेरी मां को RJD-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई’ कहते हुए पीएम मोदी हुए भावुक

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आज एक भावुक पल सामने आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी मां को लेकर बोलते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा – “मेरी मां को RJD-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई।”जो मां को गाली देते हैं, वो मेरे लिए मां भारती का अपमान करते हैं।इस बयान के बाद सभा में सन्नाटा छा गया और फिर तालियों की गूंज सुनाई दी। पीएम मोदी का यह भावनात्मक पल पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को आज एक और बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड बैंक का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया और अपनी स्वर्गीय मां को गाली दिए जाने पर दुख प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि मां हमारा संसार होती है. मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी भावुक हो गए.हिंदुस्तान और बिहार के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी.आरजेडी कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां, बहन और बेटी का अपमान है. मुझे पता है कि आप सबको भी बिहार की हर मां, बेटी और भाई को ये सुनकर कितना बुरा लगा है. मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ बिहार के लोगों को भी है.

पीएम ने कहा कि इसलिए आज जब इतनी सारी तादाद में लाखों करोड़ों बिहार की माताओं, बहनों के मैं जब दर्शन कर रहा हूं, जब आपकी मौजूदगी है तो आखिर मैं भी एक बेटा हूं, आज जब माताएं बहनें मेरे सामने हैं तो मैं अपना दुख साझा कर रहा हूं. ताकि मेरी पीड़ा आप माताओं बहनों के आशीर्वाद से झेल पाऊं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments