लाइव सिटीज, आरा: बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज शामिल हुए. यात्रा के दौरान ही तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद की सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी आगे है सरकार पीछे है. आप ही बताओ आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए?
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे वो किसी भी वर्ग के हो छोड़ेंगे नहीं. ये सरकार नकलची है इसको बदलना है. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको ओरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?
बिहार में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले महागठबंधन की तरफ से एसआईआर के खिलाफ में ये वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी शुरुआत से ही यात्रा में साथ रहे. 30 अगस्त यानी आज इस यात्रा का अंतिम दिन है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी.