HomeBiharराहुल गांधी ने कहा - बिहार की धरती पर हम किसी भी...

राहुल गांधी ने कहा – बिहार की धरती पर हम किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान देश की आत्मा है, जो दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को सम्मान और स्वाभिमान का अधिकार देता है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी मतदाता सूची से 65 लाख वोटों को हटाकर, खासकर दलितों, पिछड़ों और गरीबों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडिया गठबंधन जनता के साथ खड़ा है और बीजेपी को इस ‘वोट चोरी’ की साजिश में कामयाब नहीं होने देगा

राहुल गांधी ने कहा कि, लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला वोट चोरी है. इसके जरिए गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों को छीना जा रहा है. लेकिन याद रखिए बिहार की धरती पर हम किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. वोट चोर सुन लें, जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हम हर मोर्चे पर मजबूती से खड़े हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार में वोटर लिस्ट से जो 65 लाख नाम कटे हैं इसमें सिर्फ गरीबों के नाम हैं, एक भी अमीर नहीं हैं. संविधान ने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को जो अधिकार दिया, उसे भाजपा-RSS की सरकार खत्म करना चाहती है. अभी तो ये शुरुआत है, देश में वोट चोरी का सारा हिसाब होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments