लाइव सिटीज, पटना: बिहार में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (TRE-4) का विज्ञापन जारी होने से पहले ही अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन में शामिल सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर उम्र सीमा में राहत नहीं दी गई तो हजारों योग्य उम्मीदवार शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी और पूर्व की अधिसूचनाओं में सीमित अवसर मिलने के कारण अब कई उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं।
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों में सीटीईटी, एसटीईटी, डीएलएड और बीएड पास उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक थी। उनका कहना था कि इन परीक्षाओं को पास करने के बावजूद वे सिर्फ आयु सीमा के कारण बहाली से बाहर हो रहे हैं, जो कि उनके भविष्य के साथ अन्याय है।