HomeBiharमंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, 1 KM भागकर बचाई जान

मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, 1 KM भागकर बचाई जान

लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने बुधवार (27 अगस्त) को हमला कर दिया। दोनों नेता जान बचाकर भागते नजर आए। भीड़ ने मंत्री के काफिले को करीब 1 किलोमीटर तक खदेड़ दिया। हमले के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले में एक स्कॉट सिपाही जख्मी हो गया है। फिलहाल, जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में स्थित मलवां गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।

नाराज लोगों ने मंत्री कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ता देख मंत्री और विधायक को किसी तरह जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, पिछले दिनों पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी इस गांव के भी लोग थे। मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पीड़ित परिवार से बुधवार सुबह मिलने हिलसा के मलावां गांव गए थे। इसी दौरान उनपर नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इससे किसी तरह वहां से उन लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। फ़िलहाल घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments