HomeBiharजीतनराम मांझी ने बड़े नेता को पार्टी से निकाला, जानें क्यों

जीतनराम मांझी ने बड़े नेता को पार्टी से निकाला, जानें क्यों

लाइव सिटीज, गया: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने अपने प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनको सभी पदों से हटाने के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त कर दिया है. उन पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है

हम पार्टी की ओर से उनके निष्कासन का पत्र भी जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से हटाया जाता है. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप था. पार्टी की छवि धूमिल करने और सोशल मीडिया पर पार्टी हित विरोधी पोस्ट और अन्य गतिविधियों को लेकर उनसे 13 अगस्त 2025 तक स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया. जिसके बाद उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है.

पार्टी नेताओं के मुताबिक लक्ष्मण मांझी पार्टी में रहकर विवादित पोस्ट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी पार्टी विरोधी थी. हम पार्टी के आलाकमान का कोई आदेश नहीं मान रहे थे. वहीं लगातार अनुशासनहीनता जारी थी और पार्टी की नीतियों के साथ में जाकर विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments