लाइव सिटीज, पटना: पटना की सड़क पर सुबह-सुबह चीख-पुकार मच गई. सड़क पर लाशों के ढेर लग गए. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हाल्ट के पास भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घटना हिलसा-फतुहा मार्ग की बतायी जाती है. ऑटो सवार यात्री और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हुई है. सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने जा फतुहा जा रहे थे. मरने वाले सभी लोग नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र मलावां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.
मृतकों में 5 महिलाएं और एक ऑटो चालक व दो अन्य लोग शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं. वहीं घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पटना PMCH भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस शाहजहांपुर हाल्ट के निकट फोरलेन पहुंची है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले की पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा इतना भयानक था कि आवाज सुनकर अफरा तफ़री मच गई. उन्होंने 8 लोगों की मौत बताई है. लोगों के अनुसार हाइवा तेज रफ्तार से आ रहा था और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद हाइवा और ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.