लाइव सिटीज, पटना: बिहार की लाखों स्नातक पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनके रिजल्ट विश्वविद्यालयों व संस्थानों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं.
इस बार रिकॉर्ड 5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हुए हैं, जो पिछले सात वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से छात्राओं में उत्साह है, क्योंकि इस योजना के तहत प्रत्येक योग्य छात्रा को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध करायी जाएगी.
मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल सोमवार से खोला जा रहा है. इस बार केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी, जिनके परिणाम शिक्षा विभाग के पोर्टल पर विश्वविद्यालयों द्वारा अपलोड किए जा चुके हैं.
अब तक 5.65 लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है. आवेदन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए आधार सत्यापन से संबंधित आवश्यक नोटिफिकेशन की भी प्रतीक्षा की जा रही है