HomeBiharगयाजी में मोदी ने घुसपैठियों के बहाने RJD-कांग्रेस को घेरा, नए कानून...

गयाजी में मोदी ने घुसपैठियों के बहाने RJD-कांग्रेस को घेरा, नए कानून पर बोले, पाकिस्तान को चेताया

लाइव सिटीज, गया: बिहार चुनाव 2025 को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरा पर पहुंचे. शुक्रवार को गया में जनसभा को संबोधित किया. बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी. 13000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए. गया में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के लिए रवाना होंगे. बेगूसराय में 8015 किमी लंबा औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे. गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी भी दी.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में घुसपैठियों को डाका डालने नहीं देंगे. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण के लिए आपका हक घुसपैठिए को देना चाहते है. लेकिन हम लोगों ने तय किया है कि बिहार के युवाओं का हक किसी को छीनने नहीं देंगे. इस खतरे से कैसे निपटा जाय इस पर विचार किया जा रहा है. डेमोग्राफिक मिशन पर जल्द ही काम शुरू होगा और उन घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में घुसपैठिया बड़ी समस्या है. यहां आपका हक छीना जा रहा है. बिहार में घुसपैठिए आपके रोजगार को छीन रहे हैं, आपकी जमीन कब्जा रहे हैं. मोदी ने आरजे़डी और कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि, ये लोग बिहार के लोगों का हक छीनकर घुसपैठियों को देना चाहते है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम लोग देखते थे कि, फाइलों पर साइन करके सरकारी आदेश निकाले जा रहे थे. अगर यहीं रवैया नेताओं का रहेगा तो भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई लड़ने का हमने संकल्प लिया है वो कैसे पूरा होगा. संविधान की मर्यादा तार तार हो, ये हमलोग नहीं देख सकते है. इसलिए केन्द्र की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा कानून लेकर आई, जिसमें कोई नहीं बच सकता है. चाहे वो देश का पीएम हो या फिर मुख्यमंत्री या मंत्री. कानून बनने के बाद गिरफ्तारी के 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी. अगर बेल नहीं मिली तो कुर्सी छोड़नी होगी. लेकिन आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट वाले इस कानून का विरोध कर रहे है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments