HomeBiharसीएम नीतीश कुमार और NDA पर तेजस्वी यादव का हमला, जानें क्या...

सीएम नीतीश कुमार और NDA पर तेजस्वी यादव का हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जनता पुरानी और असफल सरकार से छुटकारा चाहती और एक नए बिहार के निर्माण की दिशा में बदलाव लाना चाहती हैं. इस बार बिहार की जनता परिवर्तन का फैसला करेगी.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है. अपने अधिकारों को अच्छी तरह समझती है. वोटर बचाव यात्रा को लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. जो एक ऐतिहासिक आंदोलन बनता जा रहा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस यात्रा के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत सामने आई है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी.

नीतीश कुमार के मुसलमानों से पहली बार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, कि इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बिहार की जनता एनडीए की असलियत को पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, लोगों का पलायन, बिहार में कोई निवेश नहीं, कारखाना नहीं, कोई शुगर मिल नहीं, जूट मिल चालू नहीं हो रहा है, लोग परेशान हैं, हताश हैं, कहीं लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है, कार्रवाई नहीं हो रही है, इस राज्य में पढ़ाई और दवाई की व्यवस्था चौपट हो चुकी है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments