HomeBihar8 से 10 दिनों में TRE 4 और STET को लेकर कर...

8 से 10 दिनों में TRE 4 और STET को लेकर कर लेंगे फैसला’ शिक्षक बहाली पर शिक्षा मंत्री का बयान

लाइव सिटीज, पटना: लंबे समय से बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं की नजरें अब शिक्षा विभाग के फैसले पर टिकी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर TRE 4 बहाली प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन STET परीक्षा को लेकर मामला अटक गया है. ऐसे में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है.

बिहार के युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि शिक्षक बहाली परीक्षा से पहले STET का आयोजन हो. इसके लिए आंदोलन किया जा रहा है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पहले से करीब 3.45 लाख STET अभ्यर्थी हैं. फिर भी हम लोग STET परीक्षा पर मंथन कर रहे हैं. 8 से 10 दिन में निर्णय ले लिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोग विचार कर रहे हैं और 8 से 10 दिन में TRE 4 और STET को लेकर फैसला ले लेंगे. पहले से 3:45 लाख के करीब STET अभ्यर्थी हैं. लेकिन इसके बावजूद हम लोग STET परीक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं. और 8 से 10 दिन में फैसला ले लिया जाएगा. जब हम लोग विचार कर रहे हैं तो परीक्षा भी हो सकता है. TRE 4 के तहत बिहार में एक बार फिर से हजारों शिक्षकों की बहाली होने वाली है. चुनाव बाद TRE 5 की बहाली होगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments